Veteran pacer Stuart Broad has labelled Jos Buttler as England's 'best-ever' white ball cricketer after the wicketkeeper-batsman played yet another scintillating knock in the second match of the ongoing T20I against Australia. On Sunday, Buttler played an unbeaten knock of 77 runs as England comprehensively defeated Australia by 6 wickets.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर तारीफ की है। टेस्ट स्पेशलिस्ट स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर को सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। बटलर ने रविवार को यहां एजेस बाउल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी और टीम को एक आसान सी जीत दिलाई थी।
#StuartBroad #JosButtler #England'sbest